Ep 6 Delhi - Thallium से ले ली सास की जान, पत्नी कोमा मेंसद्दाम हुसैन की किताब से लिया आइडिया.

जब कभी भी तानाशाह शब्द सुनते हैं, तो सबसे पहले इराक पर दो दशक तक शासन करने वाले सद्दाम हुसैन का नाम जेहन में आता है......आज सद्दाम हुसैन को दुनिया के सबसे बदनाम कातिलों में से एक माना जाता है.....सद्दाम हुसैन ने तानाशाही के दम पर लाखों को मौत के मुह में धकेल दिया था....किसे पता था कि कोई सद्दाम से प्रभावित होकर अपने ही परिवार की मौत का कारण बन सकता है....... लेकिन ऐसा हुआ है। इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन और उनकी खुफिया एजिंसियों से प्रेरित होकर दिल्ली के 37 साल के एक रियल स्टेट कारोबारी ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को मौत के घाट उतार दिया .....बता दें कि, सद्दाम हुसैन राजनीतिक विरोधियों को मारने के लिए एक केमिकल का इस्तेमाल किया करते थे जिसे थैलियम कहा जाता है....

2356 232