Ep 42 Corona Virus Alert - कोरोना की पहली लहर से ज्यादा खतरनाक होगा दूसरी लहर। एक्सपर्ट का दावा ।

एक तरफ देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम जारी है वहीं, कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। तो कोरोना की दूसरी लहर के बीच आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने गणितीय मॉडल के आधार पर चेतावनी भी जारी की है। एक अध्ययन में बताया गया है कि एक कोरोना मरीज से संक्रमित होने वाले लोग लगातार बढ़ रहे हैं। फरवरी में यह संख्या शून्य से नीचे थी, जो अब बढ़कर 1.25 से 1.30 तक पहुंच गई है। अगर लोग ऐसे ही संक्रमित हुए तो भारत में हर दिन एक लाख कोरोना केस आ सकता है। वहीं दूसरे मॉडल में बताया गया है कि महाराष्ट्र और देश में केस 15 अप्रैल तक बढ़ते रहेंगे। इसके बाद गिरावट शुरू होगी।

2356 232