Ep 9 What's new in Market - Micromax का नया स्मार्टफोन, आपके लिए होगा खास?

Micromax एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. ये फोन Micromax In 1 होगा, जिसे 19 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. माइक्रोमैक्स की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी के बाद से कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन होगा. इससे पहले कंपनी ने In 1b और In Note 1 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था.

2356 232