Ep 33 Petrol - Diesel Price - इस फॉर्मूले से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कमी आ सकती,लेकिन नुकसान क्या.
पेट्रोल की कीमतें तो आसमान छू रही हैं... दिनों दिन इसकी कीमतों में इजाफा हो रहा है... अब तो पेट्रोल की कीमतें कई शहरो में शतक लगा चुकी है तो वहीं दिल्ली में 90 रुपए लीटर के हिसाब से है... लेकिन अगर हम आपको कहें कि पेट्रोल की कीमतें 75 रुपए लीटर और डीजल 68 रुपए लीटर के हिसाब से मिलेगा तो... अब ये कैसे होगा ये हम आपको बताएंगे और कब तक होगा ये भी बताएंगे लेकिन उससे पहले एक बार आज की तारीफ में पेट्रोल- डीजल की कीमतें आपको बताते हैं.