Ep 31 PARAGLIDING VIRAL VIDEO - अब एक महिला का हवा में हो गया ऐसा हाल, 500 की जगह देने लगी 1000 रुपए.
मतलब पहले भैया वाला वीडियो वायरल हुआ... सबने देखा... लेकिन इस दीदी ने उस वीडियो को देखकर शायद सबक नहीं लिया... पूरे शौक से चल दीं पैराग्लाइंडल के लिए... अब जोश जोश में हवा में तो उड़ गई... लेकिन सब आसमान से धरती नजर आई तो दीदी के तो तोते ही उड़ गए... पैराग्लाइडिंग वाले भैया को लगी 1000रुपए की रिश्वत देने की प्लीज नीचे उतार दो... और पैसे दूंगी... बस बचा लो.