Ep 28 Odisha - लॉकडाउन में किसान ने किया कमाल, 3 महीने में बना डाली ई-सोलर कार। जानें खासियत ।
आपने जरूर सुना होगा कि पंखो को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है...जी हां, ओडिशा के एक किसान ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है..कोरोना वायरस के चलते बीते साल लगे लॉकडाउन ने लोगों के भीतर के बड़े सारे टैलेंट को जगाया। इस बीच कई लोगों ने घर सजाया तो कई ने खाना पकाया। लेकिन कैसा हो अगर हम कहें के एक व्यक्ति ने इस दौरान एक अलग सी कार तैयार कर दी है तो आप चौंक जाएंगे।