Ep 26 NASA Artemis Mission - चांद पर इंसान भेजने की तैयारी, सिंगल ट्रिप में चंद्रमा पर होगी लैंडिंग।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट तैयार कर लिया है. इस रॉकेट का अनुमानित बजट 1.35 लाख करोड़ रुपये हैं. NASA ने अपने मेगा-रॉकेट की कोर स्टेज को 18 मार्च को टेस्ट किया गया। 'हॉट फायर' कहे जाने वाले इस टेस्ट में चार RS-25 इंजिन टेस्ट किए गए। करीब 8 मिनट तक इन्हें चलाया गया। इतना ही वक्त अपर-स्टेज रॉकेट और ऑर्बिट में स्पेसशिप को डिलिवर करने के लिए लगेगा। रॉकेट टेस्ट के बाद टेस्ट कंट्रोलर्स ने आपस में खुशी जताई। 

2356 232