Ep 25 Muthoot Group के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का निधन, क्या है मूथूट की पूरी कहानी ?

मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का शुक्रवार यानी 5 मार्च की शाम को निधन हो गया. जॉर्ज मुथूट 72 वर्ष के थे. वे अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। करीब शाम 6 बज कर 58 मिनट पर जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

2356 232