Ep 24 Mukesh Ambani Antilia - मनसुख के मुंह से मिले पांच रुमाल, पत्नी बोली- 'पुलिस अधिकारी ने बुलाया था |
ये वीडियो तब की है जब शुक्रवार यानी 5 मार्च को मनसुख हिरेन की लाश मिली।....अब इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है...बताया जा रहा है कि मनसुख हिरेन के मुंह से पांच रुमाल मिले हैं....ठाणे के DCP के मुताबिक, मनसुख ने कलवा क्रीक में कूदकर खुदकुशी की।