Ep 23 Mathura - kashi Mandir - राम मंदिर के बाद अब मथुरा-काशी मंदिर की बारी! याचिका दर्ज।क्या है मामला ?

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार यानी 12 मार्च को 1991 के पूजा स्थल अधिनियम की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है। याचिका में कहा गया है कि यह कानून मनमाना और अतार्किक है, क्योंकि 1991 का यह कानून कहता है कि देश में सभी धार्मिक स्थलों की स्थिति वैसे ही रहेगी जो 15 अगस्त 1947 को थी। मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की पीठ ने बीजेपी नेता और वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की इस याचिका पर परीक्षण करने का निर्णय लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

2356 232