Ep 22 Mars - मंगल ग्रह पर पानी को लेकर वैज्ञानिकों ने क्या किया बड़ा खुलासा ?

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में मंगल ग्रह पर पर्सिवियरेंस रोवर को लैंड करते हुए इतिहास रच दिया था. पर्सिवरेंस मार्स रोवर ने 18 फरवरी को मंगल ग्रह की सतह पर लैंड किया. आपको बता दें कि पर्सिवरेंस मार्स रोवर नासा का पहला ऐसा मिशन है, जो मंगल ग्रह को लेकर सबसे बड़े सवाल की खोज में लगा हुआ है, कि क्या कभी मंगल पर जीवन था.. क्या कभी वहाँ मानव जीवन की संभावना थी? ऐसे ही एक अध्ययन में नासा ने यह पता लगाया है कि मंगल की सतह पर बहुत सारा पानी (Water) हुआ करता था.

2356 232