Ep 20 Mamta का मोदी से सवाल, महंगाई पर क्यों नही बोलते पीएम ?
पांच राज्यों में चुनावी एलान के साथ ही बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है और इसी के साथ सियासत भी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कोलकाता में रैली कर बंगाल की चुनावी लड़ाई में अपना बिगुल फूंक दिया है. रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड के ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष और टीएमसी पर सीधा निशाना साधा. हजारों लोगों को संबोधित करते वक्त उनके साथ मंच पर 47 अन्य नेता भी शामिल रहे. पीएम ने ममता को भाई-भतीजा वाद के मोह रखने के लिए तंज कसा. उन्होंने कहा ममता दीदी अपने भतीजे की बुआ होने का मोह नहीं छोड़ पा रही हैं. माटी की बात करने वालों ने ही बंगाल बेच दिया है.