Ep 10 ISHAN KISHAN की DEBUT में तूफानी FIFTY, बना दिए रिकॉर्ड्स !
ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिआफ़ दूसरे टी २० में डेब्यू करते हुए फिफ्टी लगाई है। वे पहले ही टी-20 में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय और वर्ल्ड के 44वें प्लेयर बन गए हैं। इनसे पहले अजिंक्य रहाणे यह उपलब्धि हासिल कर चुके। रहाणे ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मेनचैस्टर में 61 रन की पारी खेली थी।