Ep 7 Genelia D’Souza - स्केट करते वक्त धड़ाम से गिरीं तो शेयर किया फनी वीडियो.
सोचिए अगर आप कुछ नया सीखने की कोशिश करें लेकिन उस नया सीखने के चक्कर में आपको मुहं की खानी पड़े, तो आपको कैसा लगेगा. जाहिर है EMBARACEMENT तो होगी ही. लेकिन यहां तो बिलकुल उल्टा होता दिख रहा है. हम बात कर रहे हैं GENELIA D’SOUZA के बारे में... दरअसल अपने बच्चों के साथ कूल बनने का चस्का उन्हें भारी पड़ गया. पर चौंकाने वाली बात तो यह है कि इसके बावजूद भी GENELIA पावरी कर रही हैं. कैसे आइये देखते हैं इस रिपोर्ट में.