Ep 6 GEETA - पाकिस्तान में फंसी एक 'मासूम', 20 साल बाद मां से मिलने की जगी उम्मीद.
एक बच्ची.... दो देश... और परिवार से दशकों की दूरी.... ये कहानी है गीता की... वो गीता जो गलती से सरहद पार कर पाकिस्तान चली गई... अब गीता की उम्र करीब 30 साल की हो चुकी है... लेकिन जब वो पाकिस्तान पहुंची थी तो उसकी उम्र महज 11-12 साल थी... गीता ना बोल पाती है और ना सुन पाती है इसलिए परिवार के बारे में जानकारी भी नहीं दे पाई.