Ep 4 Farmers Protest - हरियाणा में अब किसान खट्टर सरकार गिराने के लिए ऐसे हुए एकजुट ।
3 महीने से ज्यादा से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है...इस बीच अब हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को गिराने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने लोगों से अपीलकी है। किसान मोर्चा ने अपील करते हुए कहा है कि वो दस मार्च को अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाली वोटिंग में सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए बीजेपी-जेजेपी विधायकोंपर दबाव बनाएं....संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान जारी कर लोगों से कहा है कि लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर विधायकों के पास जाएं और उनसे अपील करें कि वो अविश्वासप्रस्ताव में किसान विरोधी बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ वोट डालें.