Ep 3 FACT CHECK - अगर ट्रेन में सोकर यात्री करेंगे सफर तो 10 फीसदी ज्यादा किराया देना होगा ?

ट्रेन को लेकर कई तरह के दावे सोशल मीडिया पर किए गए... कभी ट्रेन को किसी निजी कंपनी में सौंपने की बात की जाती है तो कभी स्टेशन को किसी बड़े उद्य़ोपतियों को सौंपने के दावे किए गए लेकिन हर दावों की पड़ताल में सच्चाई सामने आई... अब सोशल मीडिया पर एक और दावा किया गया है... अकसर आपने देखा होगा कि बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो नाइट जर्नी यानि की रात के सफर को ज्यादा प्रिफर करते हैं... और रात का सफर है... रिजर्नेशन है तो जाहिर सी बात ही नींद आएगी और यात्री सोएंगी ही... अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा ये किया जा रहा है कि जो यात्री ट्रेन में सोते हुए जाना पसंद करेंगे उनसे 10 फीसदी ज्यादा चार्ज लिया जाएगा.

2356 232