Ep 49 महिला ट्रैफिक पुलिस को दूधमुुंहे बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करना पड़ा भारी.

मां केवल एक दर्जा मात्र नही बल्कि दुनिया का सबसे अनोख एहसास है. वो शक्ति भी है और त्याग की पहचान भी. और मां कि इसी ममता का उदहारण इन दिनों हमें सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर प्रियंका नाम की महिला ट्रैफिक पुलिस का एक विडियो खूब वायरल हो रहा है. 5 मार्च को वायरल हुए इस विडियो में वो ड्यूटी के दौरान रोड पर अपने डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लिए अपनी ड्यूटी निभाती हुई दिख रही हैं. 

2356 232