Ep 37 Corona Lockdown Again - कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू, कहां लगा लॉकडाउन? जानें कहां-क्या है पाबंदी.
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन आने वाले कोरोना के मामले अब चिंता का विषय बन गए हैं। लगातार पाबंदियों और वैक्सीन के बावजूद भी कोरोना के मामले रुक नहीं रहे हैं बल्कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 40,000 के करीब मामले सामने आए हैं। करीब चार महीने में एक दिन में आए सबसे अधिक कोरोना के मामले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब कई राज्यों में सख्त कदम उठाए जाने लगे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र। इसके अलावे पंजाब, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना की तेज हुई रफ्तार ने भी चिंता बढ़ा दी है।पिछले साल 29 नवंबर को एक दिन में 38 हजार कोरोना मरीज मिले थे। बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन और कई पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है।कहीं लॉकडाउन है तो कहीं पर नाइट कर्फ्यू...ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस राज्य में क्या एक्शन लिया गया?