Ep 33 Bengal Election - व्हीलचेयर पर ममता का रोड शो, चोट से बाद मैदान-ए-जंग में उतरीं.
बंगाल में सियासी शोर है और हर दिन कुछ अलग चुनावी रंग देखने को मिल रहा है... चोट लगने के बाद, चौथे ही दिन ममता बनर्जी नए अंदाज में सियासत के मैदान में नजर आईं... ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर रोड शो किया और इस तस्वीर की सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई... चोट से वापसी के लिए ममता ने अपने ही गढ़ को चुना... ममता का रोड शो दक्षिण कोलकाता पार्क स्ट्रीट से शुरू हुआ.... महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बने स्पेशल स्टेज पर जैसे ही ममता बनर्जी आईं....टीएमसी के कार्यकर्ता पूरे जोश में आ गए.