Ep 32 BENGAL ELECTION - बंगाल की बाजी पलटेंगे Mamta से हाथ मिलाने वाले 'BJP के YASHWANT SINHA'?

राजनीति में कब क्या उलटफेर हो जाए कोई सोच नहीं सकता... कौन नेता कब किसका साथ छोड़कर किसका हाथ थाम ले ये भी आम आदमी की सोच से परे है... इन दिनों पश्चिम बंगाल में चुनावी हलचल तेज है और ऐसे वक्त में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है... बड़ी खबर ये है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे यशवंत सिन्हा ने TMC का दामन थाम लिया है... जिससे सियासी गलियारों में उनकी चर्चा जोरों पर है... चर्चा हो भी क्यों न... क्योंकि यशवंत सिन्हा सियासत के मैदान के वो खिलाड़ी हैं जिनका सियासी सफर बीजेपी के उद्भव से पहले शुरू होता है और सियायसत में अपनी खास पैठ बनाने वाले सिन्हा को वित्त मंत्री से लेकर विदेश मंत्री जैसे बड़े पदों की जिम्मेदारी मिलती है.

2356 232