Ep 30 Bengal Election 2021 - Mamata Banerjee पर हमला हुआ या हादसा, सच्चाई कौन छिपा रहा ?
नंदीग्राम से ममता दीदी चुनावी ताल ठोक रही हैं... शुवेंदु अधिकारी के गढ़ माने जाने वाले नंदीग्राम से पर्चा भी दाखिल किया लेकिन इसी नंदीग्राम में ममता दीदी के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसे सोच भी ना था... नंदीग्राम में चुनावी रैली के दौरान ममता दीदी घायल हो गई... चोट लग ग,... ममता बनर्जी का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है...कुछ टेस्ट भी किए गए हैं.