Ep 27 BATLA HOUSE ENCOUNTER - 13 साल बाद अब कोर्ट की ओर से ऐसा फैसला दिया गया.

दिल्ली के बाटला हाउस में हुए एनकाउंटर में ए क और बड़ फैसला आया है... आतंकी आरिज की ओऱ से कोर्ट में जो अर्जी दी गई थी उसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है... मतलब आरिज को दोषी मुकर्रर किया गया है... आरिज के हर एक गुनाह का अब फाइनल हिसाब होगा 15 मार्च को... कोर्ट की ओर से इसी दिन आरिज की सजा तय की जाएगी... जिस बाटला हाउस एनकाउंटर की आज फिर से चर्चा हो रही है दरअसल ये पूरा मामला करीब 13 साल पुराना है.

2356 232