Ep 26 Bank Strike - सरकार के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का इतने दिनों का हड़ताल। ये है वजह ।
आम लोगों को बैंक से काम तो पड़ता ही रहता है.....देश के अधिकतर लोगों का अकाउंट सरकारी बैंकों और ग्रामीण बैंकों में ही है.....यदि आपका भी खाता भी इन्हीं बैंकों में है तो उम्मीद है कि आपने अपना बैंक का काम ऩिपटा लिया होगा नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.... क्योंकि आज से यानी 13 मार्च से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.....13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है....मतलब बैंक बंद रहेंगे। 14 मार्च को तो रविवार ही है...14 मार्च को तो रविवार ही है। इसके बाद फिर 15 और 16 मार्च को बैंक हड़ताल है। हड़ताल का असर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज पर भी देखने को मिलेगा। हालांकि इस हड़ताल का निजी बैंकों पर असर नहीं पड़ेगा। कैश के लिए ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। एटीएम में कैश मिलते रहेंगे। एटीएम में कैश खत्म होने की स्थिति में परेशानी हो सकती है।