Ep 25 BaghPat - चाट दुकान पर जमकर चले लाठी-डंडे, वायरल हुए आइंस्टीन जैसे बाल वाले ये कौन ?
उत्तर प्रदेश के बागपत में सोमवार को दो पक्षों के बीच सड़क पर लाठी-डंडों से मार-पिटाई का वीडियो खूब वायरल हुआ....यह विवाद दो चाट दुकानदारों के बीच शुरू हुआ. बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में एक चाट दुकानदार ने दूसरे चाट दुकानदार के ग्राहक को अपने पास बुला लिया. फिर क्या था बाजार रणभूमि में तब्दील हो गया और ऐसी जंग छिड़ी की जिसे मौका मिला बहती गंगा में हाथ धो लिया....अब इस वीडियो पर खूब फनी मीम्स वायरस हो रहे हैं और झगड़े में मुख्य किरदार निभाने वाले चाचा को लोग व्यंग करते हुए इसका हीरो बता रहे हैं. कुछ लोग इस शख्स की हेयरस्टाइल की तुलना साइंटिस्ट अलबर्ट आइंस्टीन से कर रहे हैं.