Ep 23 Astrazeneca -Corona Vaccine पर Germany,France, Itly ने लिया बड़ा फैसला, भारत की वैक्सीन की फिर से धूम.

कोरोना के प्रसार के बीच फ्रांस के पेरिस में फिर से महीने भर का लॉकडाउन लग गया है.. हालांकि जरूरी सामानों की दुकान और स्कूल खुले रहेंगे.. कोरोना को रोकने के लिए फिर से जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन ने एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण फिर से शुरू करने के फैसला लिया है.. यूरोपीय संघ की औषधि नियामक संस्था (ईएमए) ने एस्ट्राजेनेका टीके को सुरक्षित और प्रभावी बताया है.. जिसके बाद इन देशों ने वैक्सीन के फिर से इस्तेमाल की अनुमति दे दी.

2356 232