Ep 21 Ashoka University - किस दबाव में आएं प्रोफेसर Pratap Bhanu Mehta? क्या है मामला?
पॉलिटिकल साइंस और लिब्रल आर्ट्स के लिए भारतीय शिक्षा जगत में अलग पहचान बनाने वाली अशोका यूनिवर्सिटी आजकल विवादों में घिर गई है.. दरअसल 3 दिन के भीतर इस शिक्षण संस्थान के दो प्रोफेसरों ने इस्तीफा दे दिया है.. साथ ही अशोका यूनिवर्सिटी पर अकादमिक आजादी ने देने का संगीन आरोप भी लगाया.. आपको बता दें कि 16 मार्च को विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांस्लर रहे राजनीति विशेषज्ञ प्रताप भानु मेहता ने इस्तीफा दे दिया.. छात्र जहां प्रोफेसर को वापस लाने की मांग कर रहे थे कि दूसरे प्रोफेसर अरविंद सुब्रहमणम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.