Ep 16 Antilia Car Case - इस तरह से कार को लेकर होता रहा खेल, अब SACHIN VAZE पर गंभीर आरोप.
पहले मुंबई क्राइम ब्रांच, क्राइम यूनिट, फिर एटीएस और अब एनआईए जिस तेज़ी से जांच एजेंसियां बदल रही हैं, उसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये मामला या साज़िश कितनी बड़ी है. हालांकि फिलहाल एनआईए मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार के मामले की ही जांच करेगी लेकिन वो स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हीरेन की मौत पर भी नज़र बनाए हुए है.