Ep 14 Antilia Car Case - Sachin Vaze एक और तरीके से फंसे, चोरी की कार कहां थी खड़ी, मिला जवाब !

एंटीलिया केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे कोई ना कोई बड़े खुलासे हो रहे हैं... ऐसे खुलासे जिससे मुंबई पुलिस के एपीआई सचिन वझे की मुश्किलें बढ़ गई है... जो दावे शुरुआत में किए जा रहे थे उन दावों की जब पड़ताल एनआईए की टीम ने की तो पता चला ये सब तो फर्जी है... खेल तो कुछ और ही चल रहा था.

2356 232