Ep 12 Rohirat - क्या मिल गया WORLD T20 का OPENING PAIR? VAUGHAN ने की SACHIN-SEHWAG से तुलना.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोहली और रोहित की जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने महज़ 9 ओवरों में अंग्रेज गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए 94 रन ठोक दिए। यह इस सीरीज में किसी भी टीम की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही।