Ep 11 सोना चोरी के बाद अब कोयला चोरी में फंसी Mamta Banerjee फैमिली !
बंगाल की राजनीति हर रोज बेहद तेजी से बदल रही है. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बंगाल में हंगामा थमता नहीं दिख रहा. रविवार को TMC सांसद और CM ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी पर CBI ने कार्यवाही की है. रविवार को अभिषेक बनर्जी के घर पहुंचकर CBI ने उनकी पत्नी रुजिरा को नोटिस दे दिया. और आज रुजिरा की बहन मेनका को भी समन जारी कर दिया है. CBI मेनका से भी जल्द पूछताछ कर सकती है. दरअसल ये पूरा मामला West Bengal coal scam यानी कोयला चोरी से जुड़ा हुआ है.