Ep 42 Rahul Gandhi - हार के बाद क्यों राहुल ने दिया ऐसा बयान जिससे अब हर ओर हो रहा है विरोध ?

वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी का एक बयान अब उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है. राहुल गांधी ने जो कुछ कहा उसके बाद अब बीजेपी की ओर से आलोचनाओं की झड़ी लग गई है... एक के बाद एक बीजेपी के दिग्गज आए और राहुल पर तंज की बौछारे करते गए.

2356 232