Ep 49 Ajay Devgan की गाड़ी रोककर हंगामा करने वाला गिरफ्तार शख्स कौन? क्या है मामला?

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की गाड़ी रोकने के मामले में मंगलवार यानी 2 मार्च को पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है....28 वर्षीय इस शख्स का नाम राजदीप सिंह धालीवाल है....राजदीप ने 2 मार्च की सुबह अजय की गाड़ी को बीच सड़क में रोककर, एक्टर पर किसान आंदोलन पर चुप रहकर पंजाब के खिलाफ होने को लेकर काफी हंगामाकिया था....उसके बाद अजय के बॉडीगार्ड ने पुलिस को बुलाया और दिंडोशी पुलिस ने राजदीप को अरेस्ट कर लिया.

2356 232