Ep 33 Virat Kohli - दर्द से कराहते हुए JOE ROOT की मदद करते दिखे KOHLI

इंग्लैंड की पारी के 87वें ओवर में कप्तान जो रूट ने रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर स्लॉग स्वीप खेला। स्वीप के बाद बाएं पैर में दर्द के कारण वे परेशानी में नजर आए। रूट ने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा कर फिजियो को भेजने का इशारा किया। कोहली फिजियो से पहले रूट की मदद करने पहुंच गए।

2356 232