Ep 25 Uttarakhand Flood - इस गार्ड ने कैसे बचाई लोगों की जिंदगी ?

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से जो तबाही मची, उससे पूरा देश स्तब्ध है... ग्लेश्यिर टूटा और धौलीगंगा नदी में अचानक उफान आ गया... नदी पर चल रहे पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे लोग इस भयंकर बाढ़ की जिसकी चपेट में आ गए... इस तबाही के बीच से अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं... तबाही के बाद हमारे संवाददाता ग्राउंड जीरो पर पहुंचे और वहां के हालात दिखाए... इस दौरान वहां मौजूद एक गार्ड ने बताया कि उसने पहाड़ से जैसे ही तबाही का सैलाब नीचे उतरते देखा तो सिटी बजाकर लोगों को अलर्ट कर दिया... जिससे वहां मौजूद कई कर्मचारियों की जान बच गई... देखें वीडियो.

2356 232