Ep 19 Swami Om - Bigg Boss में जाने से लेकर TV शो में थप्पड़ खाने तक, ये रहे बड़े विवाद.

बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम का निधन हो गया है... वो पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे, करीब 3 महीने पहले स्वामी ओम को कोरोना हुआ था जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था... इलाज के बाद वह ठीक भी हो गए थे और बाद में उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन ठीक होने के बाद कमज़ोरी की वजह से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी... और अब करीब 15 दिन पहले ही पैरालेसिस हो गया था... इसकी वजह से उनके शरीर ने काम करना बंद कर दिया और धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती चली गई... आखिरकार स्वामी ओम ने दम तोड़ दिया... स्वामी ओम दिल्ली के अंकुर विहार रोहिणी इलाके में रहते थे... उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर कर दिया गया है.

2356 232