Ep 8 Rajiv Kapoor - दाऊद और इस हीरोइन को लेकर अब क्यों हो रही है चर्चा?
बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर ने मंगलवार के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया... हार्ट अटैक से 58 साल की उम्र उनका निधन हुआ... राजीव कपूर के निधन के बाद अब उनकी हीरोइन रहीं मंदाकिनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं... जब भी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की चर्चा होती है तो इसकी हीरोइन मंदाकिनी की तस्वीर जहन में आती है... इस फिल्म में राजीव कपूर हीरो थे... ये फिल्म हिट रही थी और राजीव कपूर को इसी से पहचान भी मिली.