Ep 3 Pamela Anderson - छठी बार शादी करने वाली बिग बॉस की कंटेस्टेंट पामेला एंडरसन कौन?
हालीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने बिग बॉस के सीजन 4 में बतौर कंटेस्टेंट भारत में भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं....एक बार फिर से पामेला सुर्खियों में हैं, वो भी अपनी छठी शादी को लेकर, जी हां आपने बिलकूल ठीक सुना पामेला ने अपने बॉडीगार्ड के साथ छठी बार शादी कर ली है... वैसे तो पामेला एंडरसन की लाईफ हमेशा सुर्खियों में रहती है, एक मैगजीन की स्टार आइकॉन कही जाने वालीं पामेला ने 6 शादियां कर ली हैं. वहीं उन्होंने इससे पहले Rick Solomon संग दो बार शादी की है.