Ep 1 Pakistan - 13 साल बाद पाक जेल से वतन लौटे इस्माइल ने पाक की खोली पोल?
एक मामला गुजरात के कच्छ से सामने आया है...गांव में खुशी का माहौल है...इस खुशीकी वजह है इस्माइल समा....इस्माइल पेशे से एक चरवाहे हैं, साल 2008 में वो मवेशियों को चरवाते हुए सीमा के पार चले गए थे. जहां से अब वो 13 साल बाद शुक्रवार को घर लौटे हैं.