Ep 43 Kejriwal का Video ट्वीट करना Sambit Patra को पड़ गया भारी !
BJP के तेज तर्रार प्रवक्ता और अपनी बेबाकी के लिए जाने जाने वाले संबित पात्रा एक वीडियो दिखाकर सीएम केजरीवाल को घेरने चले थे लेकिन ये दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया... दरअसल, संबित पात्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इंटरव्यू का एक हिस्सा ट्विटर पर पोस्ट किया... 18 सेकंड के इस वीडियो में केजरीवाल को कृषि कानूनों पर बात करते सुना जा सकता है... वीडियो के लेकर संबित पात्रा ने दावा किया कि केजरीवाल इन कानूनों का समर्थन कर चुके हैं... लेकिन क्या है असलियत? देखें वीडियो.