Ep 35 Ind vs ENG - अगले टेस्ट में रोहित की जगह KL RAHUL या MAYANK AGRWAL?

चेन्नई भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की - भारतीय बल्लेबाज़ों ने दोनों इन्निंग्स में काफी निराश किया - इस सब में जिसकी सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है वह हैरोहित शर्मा - जिनके बल्ले ने एक बार फिर से निराश किया - चेन्नई की दोनों ही पारियों में उन्होंने पवेलियन लौटने में जल्दबाज़ी की - बतौर ओपनर एक अच्छी शुरुआत देने मेंवह नाकाम रहे - उनका रिकॉर्ड भारत काफी अच्छा है मगर उन्होंने निराश किया - बहस छिड़ गई है के अगले मैच में रोहित को बहार बैठाया जाए और उनकी जगह मयंक अग्रवाल या के ेल राहुल को मौका दिया जाया।

2356 232