Ep 25 Farmers Protest - सरकार को किसानों ने दिया अक्टूबर तक का वक्त, नए अल्टीमेटम में क्या?

एक तरफ किसानों को रोकने के लिए सरकार सिघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर कीलेबंदी कर दी है...पुलिस फोर्स तैनात कर दिए हैं तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने भी ठान लिया है कि जिद्दी तुम हो तो मैं भी कम नहीं....राकेश टिकैत ने अब सरकार को एक अल्टीमेटम दिया है कि अक्टूबर तक का समय है...कृषि कानून वापसलो नहीं तो 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली देशभर से निकालेंगे.

2356 232