Ep 24 Farmers Protest - Rakesh Tikait की अगुवाई में जुटे Jat किसान इन राज्यों में बिगाड़ेंगे BJP का खेल !
कहते हैं कि जाट इज्जत पर वोट करता है और किसी से नाराज हो जाए तो सबक सिखाए बिना नहीं छोड़ता. पश्चिमी यूपी में तो कहावत भी है.. जिसके जाट उसके ठाठ. यही जाट आजकल किसान आंदोलन के तंबू के नीचे लामबंद हो रहा है और पॉलिटिकल पार्टियों की बेचैनी बढ़ रही है- उत्तर प्रदेश से हरियाणा तक और राजस्थान से पंजाब तक.मुज्जफरनगर के बाद जींद में जाटों की लामबंदी ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के जट सिखों तक में एक लहर पैदा की है जो सियासी नजरिये से बेहद अहम है. आइये एक-एक करके समझते हैं Jat Politics का ये खेल.