Ep 21 Farmer Protest - नए वीडियो में फफक कर रोते हुए Deep Sidhu ने Sunny Deol के बारे में क्या कहा?

चौतरफा हमलों के बीच दीप सिद्धू इस वीडियो में सनी देओल पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सनी देओल ने लोगों को धोखा दिया है. पंजाबी गायकऔर अभिनेता दीप सिद्धू ने कहा है कि अपने जीवन के 20 दिन यह सोचकर सनी देओल को दिए कि वे मेरे भाई हैं, लेकिन कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगा और आप कह रहे हो कि मैंआरएसएस, बीजेपी का आदमी हूं...मैं सनी देओल को कहना चाहता हूं कि वे गलत हैं. जब आपसे लोगों के साथ खड़े होने की उम्मीद थी, आपने छोड़ दिया.

2356 232