Ep 14 Delhi Blast - इजरायल दूतावास के बाहर धमाके में बड़ा खुलासा
दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके में नया खुलासा हुआ है... इस धमाके के पीछे एक नए आतंकी संगठन का नाम सामने आ रहा है... 'जैश-उल-हिंद'... इस नाम के संगठन ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है... पोस्ट में लिखा गया- सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा और मदद से जैश उल हिंद के सैनिकों ने दिल्ली के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में घुसकर आईईडी धमाके को अंजाम दे पाए.. यह तो हमलों की सिर्फ एक शुरुआत है... इसके बाद भारत के बड़े शहरों को निशाना बनाएगा और भारत सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लिया जाएगा...