Ep 12 Coronavirus - दक्षिण अफ्रीकी में Oxford-AstraZeneca की वैक्सीन पर रोक, जानें क्यों ?
कोरोना वायरस की वैक्सीन देने का काम पूरी दुनिया में जारी है....भारत की तरफ से कई देशों में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन भेजी जा रही है लेकिन दक्षिण अफ्रीका में इसवैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है...ये रोक तब तक के लिए लगाई गई है जब तक कि वैज्ञानिकों की समिति इसे आगे बढ़ाने के लिए उचित सलाह नहीं देती....दक्षिणअफीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिखाइज ने ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के ट्रायल डेटा सामने आने के बाद इसकी घोषणा की. इस ट्रायल डेटा में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोकोरोना वायरस के नए स्ट्रेन 501Y.V2 पर कम प्रभावी पाया गया है.