Ep 46 KBC में Baba Ka Dhaba, बाबा का खुलासा- अमिताभ बच्चन ने की इतने लाख की मदद.
दिल्ली का बाबा का ढाबा इतना मशहूर हो चुका है कि उसकी चर्चा महानायक अमिताभ बच्चन TV शो कौन बनेगा करोड़पति में करने लगे... 8 जनवरी को टेलिकास्ट हुए केबीसी के ऐपीसोड में अमिताभ बच्चन ने खुद बाबा के ढ़ाबे का जिक्र किया...एपिसोड में बॉलिवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी मौजूद थी.... उन्होंने भी बाबा का जिक्र किया... कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने बाबा का ढाबा की स्टोरी के बारे में कंटेस्टेंट को बताया की किस कदर सोशल मीडिया के जरिए बाबा कहां से कहां पहुंच गए...