Ep 29 Farmer Protest- वो 4 लोग कौन जिन्हें आंदोलन विरोधी बताया जा रहा है!
किसान आंदोलन के 48वें दिन सुप्रीम कोर्ट ने जमीनी हालात जानने और मामले का हल निकालने के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है. ये चार सदस्य हैं अशोक गुलाटी, डॉ प्रमोद कुमार जोशी, भूपिंदर सिंह मान, अनिल घनवट. किसानों की इस कमेटी पर साफ नाराजगी है. किसानों का कहना है ये चारों लोग कृषि कानूनों के समर्थक रहे हैं. इसलिए ये एकतरफा बात करेंगे और सरकार का ही पक्ष रखेंगे.