Ep 15 Corona Vaccine पर कांग्रेस के सवाल, ब्राजील को क्यों बेचे 20 लाख डोज?

एक तरफ जहां देशभर में कोरोना के खिलाफ महाटीकाकरण अभियान शुरू हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ इस पर सियासत भी होने लगी है... वैक्सीनेशन को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं... कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट से महंगे दाम पर वैक्सीन क्यों खरीदी? सुरजेवाला ने कहा, जिस कोविशील्ड वैक्सीन को भारत ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 200 रुपए में खरीदा, उसी वैक्सीन को बेल्जियम ने एस्ट्राजेनेका से 1.78 (यूरो) यानि 158 रुपये में खरीदा है. जब एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन बिना कोई मुनाफा कमाए देने का वादा किया है, तो भारत सरकार वैक्सीन के लिए ज्यादा कीमत क्यों दे रही है...

2356 232

Suggested Podcasts

Joel Makower and Heather Clancy

Joseph Rodrigues

American Physical Therapy Association

Jeff Long | The Online Course Coach | Online Courses, eLearning video training a Membership Sites

iHeartPodcasts and Mental Floss

Noah Carden a Aaron J. Shelton

Heel Levitation

Wesaabi tv

Liana Wonga