Ep 16 Ghazab Ho Gaya | रेलवे ट्रैक पर चलने वाली साइकिल देखी?
ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं अनोखी और होनहार बच्ची की खबर से... ये है तनिष्का सुजीत... तनिष्का की उम्र महज 12 साल है... 12 साल की उम्र में इसने 12वीं बोर्ड की परीक्षा फर्स्ट डिविजन में पास कर ली है... इतना ही नहीं ये बच्ची अलग-अलग 12 से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान रखती है... मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद इंदौर की तनिष्का का नाम सुर्खियों में है... कक्षा 5 की छात्रा का आईक्यू लेवल देखते हुए इसे आगे की कक्षा में रखा गया और रिजल्ट हैरान कर देने वाला साबित हुआ... दुर्भाग्य की बात ये है कि तनिष्का के पिता की बीते 2 जुलाई को कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है... तब ये छात्रा 12 वीं की परीक्षा दे रही थी... तनिष्का अपने पिता का सपना पूरा कर आईएएस बनना चाहती है...